इंदौर में इंजीनियर युवती की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

0

इंदौर: तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान आस्था सिंह सेंगर के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त जितेंद्र के साथ बाइक से पार्टी मनाने के लिए निकली थी।

इंदौर में देर रात कार भी पलट गई।

पुलिस के मुताबिक हादसा तिल्लोर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क किनारे गिर पड़े। उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से आस्था की हालत बिगड़ने पर जूपिटर अस्पताल

जितेंद्र गंभीर घायल: युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आस्था के रिश्तेदारों का आरोप है कि युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।

आस्था इंदौर की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी।

आस्था मूलतः अकबरपुर (कानपुर, यूपी) की रहने वाली थी और इंदौर की एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसने गुना के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था और 4 महीने पहले ही इंदौर आई थी।

एक ही रात में तीन सड़क हादसे

  1. तेजाजी नगर दूसरा हादसा: कार (MP09 ZM 0482) पलटी, एयरबैग खुलने से दो युवक मामूली घायल।
  2. लसूड़िया हादसा: स्कीम नंबर 136 में एक कार (MP13 ZL 1111) तेज रफ्तार से फुटपाथ तोड़ते हुए 6 फीट गहरे प्लॉट में पलट गई। चालक सुरक्षित।

पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक चालक की पहचान की कोशिश जारी है।

सड़क हादसों के आंकड़े: इंदौर में हर महीने औसतन 40 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं, जिनमें 12% मामलों में युवाओं की जान जाती है।

Source: तेजाजी नगर पुलिस, लसूड़िया थाना, परिवहन विभाग

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)