इंदौर: नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से मुलाकात की। खास बात यह रही कि विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले पार्षद इस बार एक सामान्य नागरिक की तरह अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
जनसुनवाई के दौरान पार्षद कालरा ने खातीवाला टैंक, जोशी कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने यह भी बताया कि इन मुद्दों को लेकर वे पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर आयुक्त वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड 65 को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर इसे एक आदर्श वार्ड बनाया जाए। साथ ही, उन्होंने पार्षद को आश्वासन दिया कि इस बार कार्रवाई प्रभावी रूप से होगी।
पार्षद कालरा का विवादों से नाता
कुछ महीने पहले पार्षद कमलेश कालरा एमआईसी मेंबर जीतू यादव के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में आए थे। इस मामले में उनके घर पर हुए हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, भाजपा और नगर निगम एमआईसी से जीतू यादव को हटा दिया गया था।
![]() |
पार्षद कालरा ने इस तरह की शिकायतों के पांच-6 आवेदन दिए हैं। |
नगर निगम की सख्ती, कर्मचारियों पर कार्रवाई
जनसुनवाई में कुल 36 से अधिक आवेदन आए, जिनमें से कई नगर निगम कर्मचारियों के ट्रांसफर से जुड़े थे। आयुक्त शिवम वर्मा ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होती है, न कि कर्मचारियों के स्थानांतरण संबंधी मामलों के लिए। बिना अनुमति के उपस्थित होने वाले कुछ कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके वेतन में कटौती करने का निर्देश दिया गया।
तत्काल समाधान और सख्त कार्रवाई के आदेश
जनसुनवाई के दौरान ड्रेनेज, बिल्डिंग परमिशन और अवैध निर्माण से जुड़े कई आवेदन आए, जिन पर नगर निगम ने तत्काल समाधान कराने की बात कही। पेंशन से संबंधित कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
नगर निगम आयुक्त ने पार्षद कमलेश कालरा द्वारा दी गई अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा, ताकि वार्ड 65 को एक आदर्श वार्ड बनाया जा सके।