इंदौर में नशे के खिलाफ बड़ी पहल: मानव अधिकार संघ ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

इंदौर। शहर में युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष मनदीप सिंह छाबड़ा और प्रदेश सचिव हिमांशु यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन की मुख्य मांगें:

  • शहर की कॉलोनियों में बने गार्डन, सरकारी स्कूल और ब्रिज के नीचे हो रही नशाखोरी पर रोक।
  • रात में गश्त और दिन में बिट इंचार्ज की सख्त निगरानी से रोकथाम।
  • खुले में नशे के सेवन पर विशेष निगरानी और तत्काल कार्रवाई।

संघ के अनुसार, इंदौर शहर के युवाओं में अलग-अलग प्रकार के नशों का सेवन एक 'फैशन' बन चुका है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। यह स्थिति अत्यंत चिंता का विषय बन गई है।

पुलिस आयुक्त का सकारात्मक जवाब

ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री अमित कुमार ने संघ द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना की और सभी डीसीपी को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संघ को पुलिस द्वारा आयोजित होने वाली नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ और गांधी हॉल में 29-30 जुलाई को होने वाले विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

  • दलजीत सिंह भाटिया
  • नितिन बतरेजा
  • जसवंत सिंह
  • जयमल सिंह ठक्कर

संघ की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि शहर में नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता बढ़ेगी और युवाओं का ध्यान सकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित होगा।

(यह रिपोर्ट 'Zordaar Headlines' द्वारा प्रस्तुत की गई है।)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)