CUET PG 2025: DAVV में 90% सीटें भरी, इंटरनेशनल कोर्सेस की बढ़ी डिमांड

0

इंदौर | 20 जुलाई 2025

DAVV ने CUET PG काउंसलिंग 2025 की दूसरी आवंटन सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में अध्ययनशालाओं से संचालित लगभग 90% पीजी सीटें भर चुकी हैं। खासकर इंटरनेशनल बिजनेस, टूरिज्म, बिजनेस एनालिसिस और फॉरेन ट्रेड जैसे कोर्सेस को छात्रों की खूब प्राथमिकता मिली है।

📌 दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा की तारीखें:

  • 📅 दस्तावेज सत्यापन: 24 से 26 जुलाई के बीच
  • 💰 फीस जमा: 24 से 29 जुलाई तक

समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार जो विद्यार्थी इस चरण में प्रवेश से वंचित रह गए हैं, उनके लिए अगला चरण जल्द आयोजित होगा। 30 जुलाई को बची हुई सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी।

📊 रिक्त सीटों का संक्षिप्त विवरण:

पाठ्यक्रम रिक्त सीटें
एमबीए मीडिया मैनेजमेंट41
ई-कॉमर्स42
फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन44
ह्यूमन रिसोर्स69
मार्केटिंग मैनेजमेंट59
इंटरनेशनल बिजनेस50
फॉरेन ट्रेड46
बिजनेस एनालिसिस30
टूरिज्म36

📚 अन्य कोर्सेस में भी सीटें उपलब्ध:

एमए, एमएसडब्ल्यू, एलएलएम, एम फार्मा और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे पाठ्यक्रमों में भी सीटें शेष हैं। CUET के माध्यम से DAVV की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित तरीके से की जा रही है।

🔍 छात्रों के कोर्स चयन का ट्रेंड

चॉइस फीलिंग में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट से जुड़े कोर्सेस को भी खास तवज्जो दी गई। यह ट्रेंड दर्शाता है कि विद्यार्थी अब वैश्विक अवसरों और करियर-ओरिएंटेड स्टडी को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)