कैमरे खरीदने का टेंडर जारी, विवाद के दौरान साक्ष्य जुटाने की कवायद

0

इंदौर: अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान अक्सर विवाद की स्थिति बनती है, जिससे नगर निगम को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अब इस स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने अपनी रिमूवल टीम को बॉडी वार्न कैमरों से लैस करने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

🎥 उद्देश्य: विवाद की स्थिति में कर्मचारियों के पास पूरी रिकॉर्डिंग होगी, जिससे सच्चाई सामने लाई जा सकेगी।

इससे पहले ट्रैफिक पुलिस को भी ऐसे कैमरे दिए गए थे, लेकिन उनका उपयोग प्रभावी रूप से नहीं हो सका। निगम को आशंका है कि कहीं यह कैमरे भी महज औपचारिकता बनकर न रह जाएं।

कर्मचारियों से मारपीट और झूठे आरोप

अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार कर्मचारियों से मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर निगम कर्मचारियों पर भी अवैध वसूली और बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं। विवाद के समय असली दोषी की पहचान न होने से पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पाती। अब कैमरों के जरिए ऐसे आरोपों की पुष्टि की जा सकेगी।

🍋 वायरल हुआ था फल विक्रेता वाला वीडियो

हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें रिमूवल टीम ने एक फल विक्रेता का ठेला जब्त किया और आम जमीन पर रख दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे निगम की खूब आलोचना हुई।

📌 निष्कर्ष: नगर निगम ने इन घटनाओं से सबक लेते हुए अब रिमूवल टीम को टेक्नोलॉजी से मजबूत करने का निर्णय लिया है।

रिपोर्ट: जोरदार हेडलाइंस, इंदौर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)