इंदौर: सावन मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इंदौर से उज्जैन तक सड़कों पर भारी यातायात देखा जा रहा है, लेकिन इंदौर-उज्जैन के बीच सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग से यात्रा करना कठिन हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इंदौर-उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।
लालवानी ने बताया कि सिर्फ इंदौर ही नहीं, देश के कई शहरों से श्रद्धालु इंदौर पहुंचकर उज्जैन जाते हैं। ऐसे में सड़क मार्ग की खराब हालत को देखते हुए ट्रेन एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है। उन्होंने रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत की बात कही।
🛤 इंदौर-दरभंगा ट्रेन की पुरानी मांग फिर हुई ताज़ा
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्य प्रदेश ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एक बार फिर इंदौर-दरभंगा सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की मांग उठाई है। संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इंदौर में बड़ी संख्या में उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेन मालवा और मिथिला के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु का कार्य करेगी। इसके अलावा पूर्व में संस्थान द्वारा भागलपुर और रांची के लिए भी ट्रेनों की मांग की जा चुकी है।
🚉 पेंचवैली एक्सप्रेस अब नैनपुर तक जाएगी
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस को नैनपुर स्टेशन तक बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक:
- गाड़ी संख्या 19343 (इंदौर से नैनपुर):
- 14 जुलाई को रवाना होकर सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 19344 (नैनपुर से इंदौर):
- 15 जुलाई को रात 7 बजे नैनपुर से रवाना होगी।
नैनपुर स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है।
📌 निष्कर्ष:
सावन में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे से इंदौर-उज्जैन विशेष ट्रेन की मांग, दरभंगा मार्ग की बहुप्रतीक्षित ट्रेन का दबाव और नैनपुर तक पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार – ये सभी कदम यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक माने जा रहे हैं।
