इंदौर में शराब दुकान के विरोध में भड़की भीड़, पथराव और लाठीचार्ज, 65 पर केस दर्ज

0



इंदौर: शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में रविवार देर रात शराब दुकान के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद दुकान कर्मचारी जान बचाकर भागे, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा

लोगों ने आक्रोशित होकर दुकान के भीतर तोड़फोड़ कर दी।


❗ दो सप्ताह से चल रहा था विरोध

स्थानीय रहवासी पिछले दो हफ्तों से शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे थे। रविवार रात, दर्जनों महिला-पुरुष और बच्चे नंदबाग की उस शराब दुकान के सामने एकत्र हुए जिसे हाल ही में कुशवाह नगर चौराहे से स्थानांतरित किया गया है।
स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और दुकान पर पथराव शुरू कर दिया

विवाद बढ़ता देख दुकानदार जान बचाते भागते नजर आए।

👮 महिला पुलिस ने भांजी लाठियां

स्थिति को बेकाबू होता देख महिला पुलिस बल को बुलाया गया। महिला SI समेत पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बावजूद लोग विरोध करते रहे और पुलिस हटाने की मांग करते रहे।

📑 अज्ञात और नामजद पर केस दर्ज

पुलिस ने देर रात अज्ञात लोगों के साथ 15 नामजद पर IPC की बलवा, तोड़फोड़ और पथराव से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, विरोध कर रहे लोगों में 50 से ज्यादा पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

🏪 शराब दुकान को लेकर विवाद

पुलिस के अनुसार, विवादित शराब दुकान रमेश चंद्र राय के नाम पर है और पहले कुशवाह नगर चौराहे पर संचालित थी। लेकिन हालिया नए अलॉटमेंट के तहत इसे नंदबाग क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया। तब से ही स्थानीय निवासी इसका विरोध कर रहे थे।


📍 स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)