इंदौर (Zordaar Headlines)। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। घटना पुरानी जेल के पीछे स्थित मस्जिद के पास की बताई जा रही है, जहां नमाज के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया।
🔹 पहली शिकायतकर्ता की बात
इस मामले में सबसे पहले शिकायत मोहम्मद सैफ अली खान निवासी आजाद नगर द्वारा दर्ज कराई गई। सैफ ने पुलिस को बताया कि वह मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे, तभी फरहान ने पुराने मामले को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरिफ ने बेल्ट से उनके सिर पर हमला कर दिया। वहीं अल्फेज ने लकड़ी के डंडे और अमन ने मुक्कों से मारपीट की। इस हमले में सैफ अली को चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
🔹 दूसरी शिकायत: अब्दुल रेहान का पक्ष
दूसरी तरफ, अब्दुल रेहान ने मो. अहमद, मोईन, सैफ और मो. दिशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रेहान के मुताबिक, वह मस्जिद के बाहर खड़ा था, तभी चारों आरोपी आए और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। अहमद ने नुकीली चीज से उसके पैर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई।
🔹 पुलिस की कार्रवाई
आजाद नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले में सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
🔍 स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की वजह से पहले भी विवाद हो चुके हैं, जिन पर सुलह नहीं हो पाई थी।
