इंदौर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर कांग्रेस का विरोध, 10 नए यातायात थानों और 2000 जवानों की मांग

0
इंदौर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर कांग्रेस का विरोध, 10 नए यातायात थानों और 2000 जवानों की मांग


इंदौर | Updated: 19 जुलाई 2025

इंदौर की लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और रोजाना लगने वाले जाम को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को ट्रैफिक मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शहर में 10 नए ट्रैफिक थानों की स्थापना और 2000 से अधिक ट्रैफिक पुलिस बल की नियुक्ति की मांग की गई।

पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र यादव।

कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और मौजूदा पुलिस बल वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहता है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है। उन्होंने दावा किया कि जाम में फंसने से बीते दिनों 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

विशेष चिंता:

  • परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को जाम में फंसी एम्बुलेंस नहीं निकाल सकी।
  • नौकरीपेशा लोग समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे।
  • फुटपाथों पर अवैध कब्जे, पैदल चलना हुआ मुश्किल।
अत्यधिक दबाव वाले चौराहे:

बॉम्बे-आगरा हाईवे, राजबाड़ा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोपुर चौराहा, पटेल स्टेच्यू, छावनी, लसूड़िया, मालवा मिल, पाटनीपुरा, बाणगंगा, मरीमाता, भंवरकुआ, तेजाजी नगर, कालानी नगर, चंदन नगर, विजय नगर, रिंग रोड बायपास आदि पर यातायात का भारी दबाव है।

मांग विवरण
1 10 नए यातायात थानों की स्थापना
2 2000 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति
3 फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाना
4 वीआईपी ड्यूटी से बल को मुक्त कर यातायात व्यवस्था में लगाना
5 यातायात प्रबंधन को स्मार्ट सिस्टम से जोड़ना

कांग्रेस ने चेताया है कि यदि प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता है तो और बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और ट्रैफिक सुधार की मांग दोहराई।

निष्कर्ष: इंदौर शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर कांग्रेस का यह विरोध प्रशासन को गंभीर कदम उठाने का संदेश है। अब देखना है कि शासन इस पर क्या ठोस निर्णय लेता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)