ट्रम्प के दावों से मचा सियासी तूफान: कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब, AAP ने उठाए गंभीर सवाल

0

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर दिए गए ताजा बयान ने भारतीय राजनीति में उबाल ला दिया है। ट्रम्प ने दावा किया कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान कुल 5 लड़ाकू विमान गिरे थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे। इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से तत्काल जवाब की मांग की है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी को संसद में इसका जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस ने केंद्र से पूछे तीन तीखे सवाल

  • क्या ट्रम्प ने सच में संघर्षविराम रुकवाया? वे अब तक 24 बार इसका दावा कर चुके हैं।
  • क्या व्यापारिक दबाव में भारत ने जंग रोकी?
  • पांच लड़ाकू विमान अगर गिरे, तो वे किस देश के थे?

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह मानसून सत्र में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग करेगी। सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।

जयराम रमेश का बड़ा बयान: "सिर्फ पीएम को ही जवाब देना होगा"

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना चाहिए। अब कोई और नेता नहीं चलेगा। न ही कोई सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज़। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और गरिमा का मामला है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं — फिर चाहे हाउडी मोदी हो या नमस्ते ट्रम्प।

AAP का तीखा हमला: “मोदी ने भारत की गरिमा से समझौता किया”

आप पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “ट्रम्प बार-बार कह रहे हैं कि व्यापार की धमकी पर मोदी सरकार पीछे हटी। क्या यही है 56 इंच का सीना?”

पहले भी उठे हैं सवाल

  • 18 जून: अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ 'शानदार सहयोगी' बताया, कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया।
  • 6 जून: कांग्रेस ने पूछा - क्या 'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रम्प के दबाव में रोका गया?
  • 3 जून: राहुल गांधी ने कहा - ट्रम्प के फोन पर मोदी ने 'तुरंत सरेंडर' किया।

इन सब बयानों और घटनाओं के बीच यह स्पष्ट है कि भारत की विदेश नीति और आंतरिक राजनीति पर अंतरराष्ट्रीय प्रभावों को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आने वाले दिनों में संसद के भीतर इस पर तीखी बहस तय मानी जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)