इंदौर में बर्थडे सेलिब्रेशन पर आए युवक से लूट, खजराना में तीन गिरफ्तार; मोबाइल और पर्स जब्त

0

पकड़ाए मोबाइल लूटेरे

इंदौर। खजराना इलाके में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जब भोपाल से इंदौर आए एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई। युवक अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने इंदौर आया था, लेकिन बर्थडे केक लेने से पहले ही तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई मनोज सेंधव के अनुसार, भोपाल के एमपी नगर निवासी आशुतोष पुत्र प्रदीप पुरी इंदौर आया था। वह विजयनगर से रेडिसन की ओर पैदल जा रहा था, जब रास्ते में तीन युवक उससे मिले और बेकरी का पता पूछने पर रोबोट चौराहा चलने को कहा। तभी तीनों ने आशुतोष से मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी आशुतोष के साथ जाते नजर आए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। इनमें गिल्लू उर्फ सुमित (मुमताज बाग कॉलोनी), लड्डू उर्फ सुमित (सैलून कर्मी) और एक नाबालिग शामिल है। गिल्लू पार्सल डिलीवरी का काम करता है, जबकि नाबालिग फिलहाल बेरोजगार है।

आशुतोष ने बताया कि वह मूल रूप से नरसिंहपुर का रहने वाला है और इंदौर में अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने आया था। बस से उतरने के बाद वह सीधे बेकरी से केक लेकर गर्लफ्रेंड के रूम जाना चाहता था, लेकिन इसी बीच लूट की घटना हो गई।

📍 दूसरा मामला: तेजाजी नगर में सीएनजी कर्मचारी से चोरी

इसी दिन तेजाजी नगर क्षेत्र में एक और घटना सामने आई जब सीएनजी पंप पर कार्यरत कर्मचारी देवनारायण दांगी का मोबाइल चार्जिंग के दौरान चोरी हो गया। कर्मचारी ने बताया कि रात की ड्यूटी के दौरान वह मोबाइल चार्ज पर लगाकर कुछ समय के लिए गया था। लौटने पर मोबाइल गायब था। पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल चुराते हुए दिखाई दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)