इंदौर: छुट्टी मांगने पर होटल कर्मचारियों ने सफाईकर्मियों को कमरे में बंद कर पीटा

0

इंदौर, मप्र। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर जब सभी अपने परिवार से मिलने की तैयारी कर रहे थे, इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां गोल्डन गैलोरी होटल के कर्मचारियों ने दो सफाईकर्मियों को छुट्टी मांगने पर बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा

क्या है पूरा मामला?
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार, सफाईकर्मी सोनू वाल्मीकि की शिकायत पर होटल की मालकिन शिल्पी और मैनेजर जनक यादव के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।

सोनू ने बताया कि वह और उसका भाई सतीश पिछले एक साल से होटल में सफाई का काम कर रहे हैं। रक्षाबंधन पर छुट्टी मांगी तो शिल्पी ने मना कर दिया और धमकी दी कि छुट्टी ली तो तनख्वाह नहीं मिलेगी

विवाद बढ़ने पर, दोनों भाइयों को होटल के एक कमरे में बंद कर दिया गया। सोनू के अनुसार, शिल्पी ने लकड़ी के डंडे, जबकि मैनेजर जनक यादव ने लोहे की रॉड से मारपीट की। उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा गया।

मोबाइल लौटाया, भाई को दी जानकारी
शाम को जब उन्हें छोड़ा गया, तब मोबाइल वापस मिला। इसके बाद सोनू ने अपने बड़े भाई को घटना बताई, जो एक साथी के साथ होटल पहुंचा और दोनों को लेकर सीधे थाने गया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी अभी फरार
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है


🟢 यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि आज भी मजदूर वर्ग के साथ कई जगहों पर किस तरह का व्यवहार किया जाता है। त्योहार पर छुट्टी मांगना कोई गुनाह नहीं, लेकिन इस पर इस तरह की हिंसा शर्मनाक है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)