रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई, जो राज्य में हुए 2000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ी है।
![]() |
| भिलाई से ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है। चैतन्य को ED रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर रही है। कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन जारी है। |
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां ED ने उनकी 5 दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट का आदेश फिलहाल लंबित है। सुनवाई के दौरान भूपेश बघेल, चरणदास महंत और मोहम्मद अकबर समेत कई कांग्रेस नेता कोर्ट में मौजूद रहे।
इस कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (Twitter) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—
- "ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था, लेकिन मेरे भिलाई निवास पर 'साहेब' ने ED भेज दी।"
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि पिछले साल उनके जन्मदिन पर ED को भेजा गया था और इस बार उनके बेटे के जन्मदिन पर कार्रवाई हुई। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे अडाणी के मुद्दे को विधानसभा में उठने से रोकने के लिए यह कार्रवाई करवा रहे हैं।
🚨 क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?
ED की जांच के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया। इस मामले में ED ने ACB में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें 2000 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी का आरोप है।
🗣️ विरोधियों की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा,
- "भ्रष्टाचार में नवाचार और प्रसारण हुए हैं। शायद यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी ने कार्रवाई की है।"
वहीं भाजपा ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने X पर लिखा:
- "बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी।"
🔥 कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन
जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ED को राजनीतिक दबाव में इस्तेमाल किया जा रहा है।
⚖️ बचाव पक्ष की दलील
चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि यह गिरफ्तारी केवल पप्पू बंसल के बयान और कुछ इन्वेस्टमेंट के आधार पर की गई है।
उन्होंने बताया कि ED द्वारा जिस प्रॉपर्टी का हवाला दिया जा रहा है, वह केस पहले से दिल्ली कोर्ट में लंबित है, जिसकी अगली सुनवाई 5 अगस्त को है।
रिजवी ने यह भी दावा किया कि चैतन्य बघेल का नाम किसी सप्लीमेंट्री कम्प्लेन में नहीं था और न ही ED ने उन्हें कभी समन भेजा। इसके बावजूद गिरफ्तारी की गई, जो कानूनन अनुचित है।



