PM मोदी की बड़ी घोषणा: पहली प्राइवेट नौकरी पर युवाओं को मिलेंगे ₹15,000, मोतिहारी बनेगा मुंबई जैसा शहर

0

PM मोदी का बिहार दौरा और सुपर स्वच्छ शहर

PM मोदी का बिहार दौरा: विकास, रोजगार और स्वच्छता पर बड़ा फोकस

Permalink: pm-modi-bihar-visit-swachhta-aur-vikas

मोदी की जनसभा की प्रमुख बातें

  • PM मोदी ने कहा - मोतिहारी, गयाजी और पटना बनेंगे नया मुंबई, गुरुग्राम और पुणे।
  • 700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।
  • 1 अगस्त से पहली प्राइवेट नौकरी पर ₹15,000 की सरकारी मदद।
  • मोतिहारी से दिल्ली सीधी ट्रेन सेवा की घोषणा।
  • पूर्वी भारत को औद्योगिक हब बनाने का रोडमैप पेश किया।

प्रधानमंत्री मोदी की 7 बड़ी घोषणाएं

क्रम घोषणा
1पूर्वी भारत में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने का ऐलान।
2700 करोड़ की विकास योजनाएं पूर्वी चंपारण को समर्पित।
3प्राइवेट नौकरी करने वालों को ₹15,000 की सहायता योजना।
4दिल्ली-मोतिहारी सीधी ट्रेन सेवा जल्द शुरू होगी।
5‘लखपति दीदी’ योजना के तहत लाखों महिलाओं को आर्थिक सहायता।
6नीतीश कुमार के साथ मंच साझा कर एकता का संदेश।
7स्वच्छता और रोजगार को विकास के दो मजबूत स्तंभ बताया।

सुपर स्वच्छ लीग कैटेगरी में टॉप शहर

आबादी के अनुसार अवॉर्ड विजेता शहर
10 लाख+इंदौर
3-10 लाखउज्जैन
20,000 से कमबुधनी

नए सर्वे में शहरों की रैंकिंग की श्रेणियां

  • बहुत छोटे शहर – आबादी 20,000 से कम
  • छोटे शहर – 20,000 से 50,000
  • मध्यम शहर – 50,000 से 3 लाख
  • बड़े शहर – 3 लाख से 10 लाख
  • मिलियन-प्लस शहर – 10 लाख से अधिक

PM का स्वागत और जनता की प्रतिक्रिया

मोदी खुली गाड़ी में मंच तक पहुंचे। रास्ते में हजारों लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया। 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल गूंज उठा।

रिपोर्ट: जोरदार हेडलाइंस

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)