इंदौर: इंदौर के राऊ इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित मंगलश्री फूड प्रोडक्ट को एक प्रसिद्ध कन्फेक्शनरी ब्रांड की टॉफियों की नकल करना महंगा पड़ गया। शनिवार को दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर कोर्ट से नियुक्त लोकल कमिश्नर उत्कर्ष के नेतृत्व में फैक्ट्री पर छापा मारा गया।
कंपनी के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी ने बताया कि लंबे समय से मंगलश्री फूड द्वारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।
“कुछ समय पहले ट्रेडमार्क चोरी की शिकायत मिली थी। हमने दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया और उसके आदेश पर यह कार्रवाई की गई।”
– वृषाल उत्तराडे, लीगल एडवाइजर
लोकल कमिश्नर उत्कर्ष ने स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर दबिश दी और कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त किए गए माल की जांच की जा रही है।
“हमें जानकारी नहीं थी कि ये किसी ब्रांड का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। हमने इसे अपने ब्रांड के रूप में शुरू किया था।”
– राजेश मंगल, मंगलश्री फूड प्रोडक्ट
क्या है पूरा मामला?
- दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय ने ट्रेडमार्क चोरी पर कार्रवाई का आदेश दिया।
- लोकल कमिश्नर और पुलिस टीम ने इंदौर में फैक्ट्री पर छापा मारा।
- लाखों की नकली टॉफी, लेबल और पैकिंग सामग्री जब्त।
- कंपनी ने दावा किया कि उन्हें ट्रेडमार्क चोरी की जानकारी नहीं थी।
रिपोर्ट: जोरदार हेडलाइंस | ईमेल: zordaarheadlines@gmail.com
