मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में सामने आए हनीट्रैप कांड में राज्य सरकार के मंत्री, सीनियर IAS और IPS अफसर शामिल हैं।
![]() |
| कांग्रेस के सीनियर लीडर नाना पटोले ने विधानसभा से वॉकआउट करने के बाद मीडिया से बाद की। इस दौरान उनके हाथ में एक पेन ड्राइव नजर आ रही है। |
पटोले ने कहा, “मेरे पास पेन ड्राइव में सारे सबूत मौजूद हैं। हम किसी का व्यक्तिगत चरित्र हनन नहीं करना चाहते, इसीलिए अब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया। लेकिन अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो विपक्ष इसे जनता के सामने लाने के लिए मजबूर होगा।”
इससे पहले इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र के कई सीनियर अधिकारियों को एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूली है।
📌 क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2016 में ठाणे से शुरू हुआ था, जब एक महिला को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह खुद को एक विधवा या परेशान पूर्व पुलिसकर्मी बताकर अधिकारियों की हमदर्दी जीतती थी।
बाद में वह उन्हें वीडियो कॉल, मैसेज और मुलाकातों के जरिए अपने जाल में फंसाती थी। मीटिंग के दौरान वह आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर उन्हीं का इस्तेमाल कर अधिकारियों से पैसे वसूलती थी।
एक बार उसने एक IPS अफसर को होटल में बुलाया और खुद ही कपड़े उतारकर वीडियो बना डाला। फिर उसी वीडियो के दम पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठे गए।
📍 किसे-किसे बनाया शिकार?
- महाराष्ट्र पुलिस के 3 DCP
- कई आबकारी अधिकारी
- सीनियर इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट कमिश्नर
- यहां तक कि कुछ वरिष्ठ मंत्री भी शक के घेरे में
मुंबई, पुणे, नासिक और ठाणे जैसे बड़े शहरों तक महिला का नेटवर्क फैला हुआ था।
⚖️ सरकार की चुप्पी पर विपक्ष का विरोध
मामले को लेकर विधानसभा में हंगामा मच गया। विपक्ष ने सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। स्पीकर ने शुक्रवार तक सरकार से जवाब मांगा है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
🔍 महिला की पुरानी पहचान, नई साजिश
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद महिला ने नाम बदलकर फिर से अपना काम शुरू कर दिया। अफसरों की मानें तो जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

