MNS कार्यकर्ताओं की दबंगई: दुकानदारों से जबरन माफी, थप्पड़ और धमकियां, कई वीडियो वायरल

0

मुंबई/ठाणे: महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की दबंगई की घटनाएं एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों में मुंबई और ठाणे में कम से कम तीन अलग-अलग घटनाओं में MNS कार्यकर्ताओं ने गैर-मराठी दुकानदारों से मारपीट की, उन्हें धमकाया और जबरन माफी मंगवाई। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे राज्य भर में चर्चा तेज हो गई है।

घटना के वीडियो में दुकानदार कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है।

📍 विक्रोली में दुकानदार से बदसलूकी, माफी मंगवाई

मुंबई के विक्रोली इलाके में बुधवार को MNS कार्यकर्ता एक दुकानदार के पास पहुंचे और उसके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने दुकानदार से गाली-गलौच की, धमकाया और पूरे इलाके में हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। इस दौरान दुकानदार डरा-सहमा नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता दिखाई दे रहा है।

घटना की 3 तस्वीरें...

वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को धमकाते नजर आ रहे हैं।

दुकानदार से मारपीट के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को पूरे इलाके में घुमाया।

इसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार से मारपीट की।

📌 ठाणे में हिंदीभाषी ऑटो ड्राइवर से जबरन माफी

ड्राइवर से माफी मंगवाने के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाया।
9 जुलाई को ठाणे जिले में एक हिंदी भाषी ऑटो ड्राइवर और मराठी यात्री के बीच कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ा तो MNS कार्यकर्ता बीच में आ गए। पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी ने ड्राइवर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर मजबूर किया। उन्होंने धमकी दी कि यदि किसी मराठी युवक को फिर छूने की कोशिश की गई, तो अंजाम बुरा होगा।

🧾 इन्वेस्टर के ऑफिस में तोड़फोड़

5 जुलाई को मशहूर इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।
5 जुलाई को वर्ली में शेयर बाजार निवेशक के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई। हमले का कारण उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट बताई गई, जिसमें उन्होंने MNS प्रमुख को टैग करते हुए लिखा था कि वह अब मराठी नहीं सीखेंगे। घटना के कुछ ही घंटों बाद इलाके में हुई एक राजनीतिक रैली के पहले यह हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया था।

🏪 गुजराती दुकानदार से मारपीट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में MNS कार्यकर्ता गुजराती दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखे थे।
30 जून को ठाणे में एक गुजराती दुकानदार से भी मारपीट की गई। दुकानदार से मराठी न बोलने को लेकर बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को गालियां देते और थप्पड़ मारते नजर आए। एक कार्यकर्ता ने दुकानदार से कहा, “ये महाराष्ट्र है। यहां कौन-सी भाषा बोली जाती है?” जब दुकानदार ने जवाब दिया, “सभी भाषाएं,” तो उसे थप्पड़ मार दिए गए।

❗ सवाल खड़े करती घटनाएं

  • इन सभी घटनाओं में समानता यह है कि गैर-मराठी लोगों से ‘मराठी बोलने’ और ‘माफी मांगने’ का दबाव बनाया गया। कई जगह हिंसा और धमकी भी दी गई।
  • अब ये घटनाएं केवल स्थानीय विवाद नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और भाषाई असहिष्णुता के मुद्दे में बदल चुकी हैं।
  • पुलिस द्वारा कुछ मामलों में FIR दर्ज की गई है, लेकिन राजनीतिक दबाव और डर के माहौल के कारण कई पीड़ित खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)