इंदौर में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक: कॉलेज जाती छात्रा पर झुंड ने किया हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

0

इंदौर। शहर में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार सुबह श्रीनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में कॉलेज जा रही एक छात्रा पर चार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। छात्रा ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक पैर में गहरे जख्म के साथ वह बुरी तरह घायल हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

छात्रा पर कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

❗ छात्रा पर एक साथ टूट पड़े कुत्ते

घटना सुबह 6:30 बजे की है। छात्रा घर से कॉलेज एग्जाम देने जा रही थी, तभी दूर से चार कुत्तों ने उसे दौड़ाकर गिरा दिया और उसके पैरों को नोंच डाला। छात्रा ने बहादुरी से खुद को बचाया, लेकिन कुत्ते बार-बार लौटकर हमला करते रहे। तभी उसकी सहेली स्कूटी से आई और कुत्तों को भगाया।

🆘 रहवासियों ने बचाया, घर बुलाकर इलाज कराया

रहवासी विशाल और शैफाली अग्रवाल ने छात्रा को अपने घर ले जाकर प्राथमिक इलाज दिया। उन्होंने बताया कि छात्रा बहुत डरी हुई थी और उसे चक्कर भी आने लगे थे।

🦴 कॉलोनी में क्यों बढ़ा कुत्तों का आतंक?

रहवासियों का आरोप है कि पास की सोनिया गांधी नगर से लोग रोज रात को यहां जूठन और नॉनवेज फेंकते हैं, जिससे कुत्तों की संख्या और आक्रामकता बढ़ गई है। नगर निगम की गाड़ी नियमित रूप से सफाई करती है, लेकिन रात में गंदगी फिर जमा हो जाती है।

कॉलेज छात्रा पर कुत्तों के हमले की तीन तस्वीरें देखिए...

पहली बार हमला करने के बाद कुत्तों का झुंड दोबारा लौट आया।

छात्रा की सहेली ने गाड़ी रोकी, वहां पड़े पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया।

घायल छात्रा काफी घबरा गई थी और चक्कर आने पर वहीं बैठ गई।

📊 6 महीने में 24,000 कुत्तों के काटने के केस

सरकारी हुकुमचंद अस्पताल के अनुसार, 1 जनवरी से 13 जुलाई 2025 तक 24,000 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। राहत की बात यह है कि सभी को समय पर एंटी-रेबीज वैक्सीन मिल गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Create a Poll

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)