सावधान इंदौर! फिर लौट रहा कोरोना, दो नए पॉजिटिव केस मिले

0

 

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस की हलचल महसूस की जा रही है। शहर में दो नए मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने जानकारी दी कि संक्रमितों में दोनों पुरुष हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 30 और 35 वर्ष है। इनमें से एक की केरल यात्रा इतिहास (ट्रैवल हिस्ट्री) पाई गई है। दोनों को बुखार, खांसी और सर्दी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

दोबारा होगी जांच, संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों के सैंपल दोबारा लेकर सरकारी जांच प्रयोगशाला में भेज दिए हैं, ताकि संक्रमण की पुष्टि की जा सके। इसके साथ ही, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

अप्रैल में भी मिले थे कोरोना के केस

इससे पहले अप्रैल माह में भी इंदौर में कोरोना के दो मामले सामने आए थे। इनमें एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल थीं। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला को पहले से ही किडनी संबंधी बीमारी थी और गंभीर हालत के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा एक और मरीज की पुष्टि हुई थी, जिससे इस साल अब तक कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

सतर्कता बरतने की अपील

हालांकि वर्तमान में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, विशेष रूप से अगर उन्हें सर्दी, खांसी, या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसी बुनियादी सावधानियां अभी भी आवश्यक हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)