इंदौर में फ्लैट से हो रही थी अवैध शराब की बिक्री, 3 लाख की बीयर और रेड लेवल बरामद

0

 


इंदौर।
शहर में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 पेटी बीयर और 2 पेटी रेड लेवल व्हिस्की बरामद की है। यह शराब हरियाणा से लाकर इंदौर के एक फ्लैट में छिपाकर रखी गई थी और वहीं से इसकी बिक्री की जा रही थी। शराब की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने फ्लैट पर दबिश दी, जहां आरोपी नीतेश पिता मुकेश मौके पर मौजूद मिला। पूछताछ और तलाशी में फ्लैट से भारी मात्रा में बीयर की बोतलें और केन जब्त की गईं।

ऑटो में भी छिपा रखा था माल

पूछताछ में नीतेश ने खुलासा किया कि शराब का कुछ हिस्सा एक ऑटो में भी छिपाकर रखा गया है। इसके बाद टीम ने ऑटो की तलाशी ली और वहां से भी बीयर की पेटियां बरामद कीं। इस तरह कुल मिलाकर 21 पेटी बीयर और 2 पेटी रेड लेवल व्हिस्की ज़ब्त की गई।

पहले भी रह चुका है संदिग्ध गतिविधियों में शामिल

सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि नीतेश लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल टीम उसके दो साथियों की तलाश में जुटी है, जो मौके से फरार हैं।

हरियाणा से हो रही थी शराब की आपूर्ति

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद शराब हरियाणा से अवैध रूप से लाकर इंदौर में बेची जा रही थी। विभाग इसे अंतरराज्यीय शराब तस्करी का मामला मानकर गंभीरता से जांच कर रहा है।


सख्ती का संकेत
इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


वीडियो देखे ...

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)