
सर्रे (कनाडा), 10 जुलाई | ज़ोरदार हेडलाइंस
लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शुरू किए गए कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है। यह कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के शहर सर्रे में स्थित है और इसका उद्घाटन कपिल शर्मा ने महज तीन दिन पहले, 7 जुलाई को ही किया था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और NDTV के हवाले से बताया गया है कि कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की गई, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हरजीत लाडी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से बताया जा रहा है।
📹 वायरल हुआ फायरिंग का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी जैसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में बैठा शख्स कैफे के बाहर से लगातार फायरिंग करता नजर आता है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
🔥 कपिल शर्मा के बयान से नाराज़गी, कहा – "माफ़ी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतना होगा"
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की वजह कपिल शर्मा द्वारा एक कॉमेडी शो में निहंग सिखों पर की गई कथित टिप्पणी मानी जा रही है। हरजीत सिंह लाडी और एक अन्य व्यक्ति तूफान सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी है।
वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कपिल शर्मा के मैनेजर से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंततः उन्होंने ध्यान आकर्षित करने के लिए फायरिंग की।
गौरतलब है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कपिल शर्मा ने कौन-सी टिप्पणी की थी, लेकिन अटकलें हैं कि यह किसी नेटफ्लिक्स शो या लाइव परफॉर्मेंस से जुड़ी हो सकती है। इस साल की शुरुआत में निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी।
🕵️♂️ हरजीत लाडी पहले से ही NIA के रडार पर
हरजीत सिंह लाडी का नाम पहले से ही कई आतंकी मामलों में सामने आ चुका है। NIA उसे VHP नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में भी तलाश रही है। यह हत्या अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में हुई थी।
हरजीत लाडी पर भारत और कनाडा दोनों में जबरन वसूली, हत्या, और गैंग गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह BKI के नाम पर कनाडा में आतंकी नेटवर्क संचालित करता है और पिछले कुछ महीनों में सर्रे और ब्रैम्पटन जैसे शहरों में हुई कई गैंगस्टर फायरिंग्स में उसका नाम उभरा है।
🇨🇦 खालिस्तानी आतंक पर फिर सवालों में कनाडा
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS (Canadian Security Intelligence Service) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि खालिस्तानी आतंकी कनाडा की ज़मीन का उपयोग भारत में हिंसा और उग्रवाद फैलाने के लिए कर रहे हैं।
पिछले वर्ष भी कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी। तब लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली थी।
🏛️ भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव की एक और कड़ी?
भारत पहले से ही कनाडा पर आरोप लगाता रहा है कि वह खालिस्तानी तत्वों को पनाह देता है। जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्ते बेहद तल्ख हो गए थे, खासकर 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगाए गए ट्रूडो के आरोपों के बाद।
हालांकि मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रिश्तों में कुछ सुधार देखा गया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं विश्वास की खाई को और चौड़ा करती हैं।
📢 कपिल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस गंभीर घटना के बाद भी कपिल शर्मा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की है और उनके सुरक्षित होने की प्रार्थना की है।
📍 नोट: पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को भारत के साथ साझा कर सकती हैं।
📲 आप इस खबर पर अपनी राय ज़रूर साझा करें | ज़ोरदार हेडलाइंस टीम लगातार अपडेट देती रहेगी।
