केजरीवाल पर कोर्ट में मामला दर्ज करने की तैयारी
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 2D, 154 के तहत सोनीपत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा के नागरिकों के बीच दहशत फैलाने के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी पीते हैं यमुना का पानी
गोयल ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति भी यमुना का पानी पीते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या हरियाणा सरकार उनके लिए भी जहरीला पानी भेजेगी? यह आरोप पूरी तरह से निराधार और गैर-जिम्मेदाराना हैं।
AAP ने मोदी सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ गई थी, जिससे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता था।
विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल के बयान पर साधा निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक राजनेता को अपनी जन्मभूमि के खिलाफ इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है।
दिल्ली चुनाव में बढ़ा राजनीतिक तापमान
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस मुद्दे के चलते चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, जिससे जनता के बीच भी इस मामले की चर्चा तेज हो गई है।