![]() |
रीवा के चाकघाट में एमपी-यूपी बॉर्डर पर 25 किमी लंबा जाम लगा है। यहां रोके गए श्रद्धालु टेंट में ही भजन-कीर्तन कर रहे हैं। |
![]() |
यूपी बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। |
श्रद्धालुओं को यूपी बॉर्डर पर रोका गया
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। यूपी बॉर्डर से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। प्रयागराज से करीब 250 किलोमीटर पहले ही वाहनों का प्रवेश दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मध्यप्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रीवा जिले के चाकघाट के पास रोक दिया गया है, जिससे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम लग गया है।
25 किलोमीटर लंबा जाम, प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी
एसडीओपी उदित मिश्रा के मुताबिक, अभी सिर्फ रीवा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक सुचारू है, जबकि प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। झिरिया टोल प्लाजा से यूपी बॉर्डर तक करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। रीवा के रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि स्थानीय लोग यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।
श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, चार घायल
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कटनी में एक टैंकर से टकरा गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। हादसा सतना-जबलपुर हाईवे के इंदिरा नगर ओवरब्रिज पर हुआ। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर में पेट्रोल भरा था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
ट्रेनों में भी भारी भीड़, कई रद्द
प्रयागराज स्टेशन पर भीड़ अत्यधिक बढ़ने के कारण प्लेटफॉर्म खाली नहीं हो रहे हैं, जिससे एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सतना रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। लोग मजबूरी में माल कैरेज में घुसकर सफर कर रहे हैं।
विपक्ष का सरकार पर हमला
भाजपा का पलटवार
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल हमेशा सनातन संस्कृति पर प्रहार करते हैं। उन्होंने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में इस तरह की दुर्घटना दुखद है, लेकिन विपक्ष इसे राजनीति का मुद्दा बना रहा है।"
लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी
ग्वालियर के भितरवार निवासी हरि साहू और शकुंतला साहू के बेटे राहुल ने बताया कि उनकी माता-पिता से अंतिम बार मंगलवार शाम पांच बजे बात हुई थी। इसके बाद परिचितों से भगदड़ की सूचना मिली और उनके मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। उन्होंने प्रयागराज हेल्पलाइन से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
छतरपुर की महिला की मौत, बेटी घायल
बक्सवाहा तहसीलदार भारत पांडे ने पुष्टि की कि छतरपुर जिले के सुनवाहा गांव की हुकुम लोधी की भगदड़ में मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी दीपा लोधी घायल हैं। मां-बेटी 27 जनवरी को 15 अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज गई थीं।
प्रशासन ने की जांच शुरू
प्रयागराज प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन अब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहा है। इसके अलावा, लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रशासन की अव्यवस्थाओं ने इस घटना को और भयावह बना दिया है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जाम और लोगों के रहने-खाने के इंतजाम की तस्वीरें...
![]() |
यूपी के महोबा जिले की पुलिस मुनादी कर रही है कि दो दिन तक बॉर्डर को बंद रखा जाएगा। |
![]() |
जो लोग टेट में नहीं रुक पाए वे खुले मैदान में रह रहे हैं। उनको यहीं खाना दिया जा रहा है। |
![]() |
चाकघाट में बनाए गए रैन बसेरे के बाहर भोजन लेने के लिए लगी कतारें। |
![]() |
चाकघाट पर रोके गए श्रद्धालुओं को स्टॉल लगाकर खाना दिया जा रहा है। |