![]() |
जसप्रीत बुमराह 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला। |
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए 2024 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ अपने नाम कर ली। बुमराह ने इस अवॉर्ड की रेस में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह खिताब जीता है।
आईसीसी ने मंगलवार को इस सम्मान की घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था। इस उपलब्धि के साथ, वे क्रिकेट इतिहास में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
पांच साल बाद भारत को मिला ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’
यह सम्मान भारत को पांच साल बाद मिला है। इससे पहले 2018 में विराट कोहली ने इसे जीता था। बुमराह के अवॉर्ड जीतने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है। वहीं, महिलाओं के वर्ग में यह सम्मान न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर को मिला। अमीलिया ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह
बुमराह का 2024 का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने सिर्फ दो फॉर्मेट खेले, लेकिन दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 वर्ल्ड कप के आठ मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए और मात्र 4.17 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
टेस्ट क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैचों में कुल 71 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों में उन्होंने 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। इस दौरान, उन्होंने पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए टीम को यादगार जीत भी दिलाई।
अवॉर्ड जीतने वाले चौथे तेज गेंदबाज
बुमराह ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ जीतने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह सम्मान साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस को मिला था।
भारतीय क्रिकेट की गौरवशाली सूची में शामिल हुए बुमराह
बुमराह इस अवॉर्ड को जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। 2004 में इस अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी, और उस समय भारत के राहुल द्रविड़ को यह सम्मान मिला था।
![]() |
अमीलिया केर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। |
महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की अमीलिया केर को 2024 की क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। अमीलिया ने वनडे में 14 विकेट और 264 रन बनाए। वहीं, टी-20 में 387 रन और 29 विकेट लेकर अपनी टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत दिलाई।
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
इस साल के आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जसप्रीत बुमराह के अलावा, अर्शदीप सिंह को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर और स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। हालांकि, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने जीता।