ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल: "हर निशाना सटीक था, एक शीशा तक नहीं टूटा भारत का"

0


चेन्नई | ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली बार खुलकर बयान दिया। चेन्नई स्थित IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान पूरी रणनीतिक सटीकता के साथ लक्ष्य साधे और पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया।

डोभाल ने कहा, “कुछ विदेशी मीडिया ने भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए और नुकसान की झूठी खबरें फैलाईं, लेकिन वे आज तक एक भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाए, जिसमें भारत को कोई नुकसान नजर आए। हमसे कोई चूक नहीं हुई। हर लक्ष्य की सटीक जानकारी थी कि कौन कहां है।”

आतंकी हमले के बाद भारत का जवाब

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान जाने के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस सटीक सैन्य कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को शाम 5 बजे से संघर्षविराम (सीजफायर) पर सहमति बनी थी।


"ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है"

NSA डोभाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैन्य कौशल, तकनीकी आत्मनिर्भरता और रणनीतिक योजना का उदाहरण है। सभी हमले सीमापार गहराई में स्थित आतंकी अड्डों पर किए गए। इनमें से कोई भी ठिकाना बॉर्डर के नजदीक नहीं था। सभी निशाने सटीक थे और सिर्फ आतंकियों के अड्डों को ही तबाह किया गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया, जो देश की बढ़ती सामरिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।

“भारत एक राष्ट्र है, हजारों वर्षों से”

अपने संबोधन में डोभाल ने भारतीय सभ्यता और राष्ट्र की अवधारणा पर भी गहरी बात की। उन्होंने कहा, “आप एक ऐसे देश से हैं जो हजारों सालों से संकट झेलता आया है। हमारे पूर्वजों ने इस राष्ट्र की भावना को बचाने के लिए न जाने कितना सहा। भारत एक राष्ट्र है, जो राज्य से कहीं बड़ी और पुरातन अवधारणा है।”

सैटेलाइट तस्वीरों ने किए हमलों की पुष्टि

14 मई को सामने आई हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हुए नुकसान की पुष्टि हुई थी। इनमें सरगोधा, नूर खान (चकलाला), भोलारी, जैकोबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान जैसे प्रमुख एयरबेस शामिल थे। भारत ने रनवे, हैंगर और अहम इमारतों को निशाना बनाया था।

12 मई को एयर मार्शल एके भारती ने जानकारी दी थी कि “भारत ने बहुत ही सीमित और सटीक तरीके से केवल आतंक से जुड़े सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की।”

निष्कर्ष:
अजित डोभाल के इस बयान से यह साफ हो गया है कि भारत की सैन्य नीति अब जवाबी कार्रवाई की बजाय पूर्व-खुफिया, सटीकता और आत्मनिर्भरता पर आधारित है। ऑपरेशन सिंदूर न केवल पाकिस्तान के आतंकी ढांचे के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, बल्कि यह भारत की रक्षा रणनीति में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर भी साबित हुआ है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)