आजीवन सजा काट रहे आसाराम का इंदौर में चेकअप, अस्पताल में उमड़े अनुयायी – हाईकोर्ट ने बढ़ाई जमानत अवधि

0


इंदौर। नाबालिग और महिला से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा स्वयंभू संत आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए पहुंचा। करीब आधे घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहे आसाराम की ईको और हार्ट से जुड़ी जांचें की गईं। जांच के दौरान अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से वॉलंटियर्स ने संभाल रखी थी।

आसाराम के आने की खबर सुनते ही अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए।

आसाराम व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुंचे। सफेद कुर्ता और केसरिया साफा पहने आसाराम ने इस दौरान मीडिया या किसी आम शख्स से बातचीत नहीं की। अस्पताल प्रबंधन ने फ्लोर पर आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। आसाराम के समर्थकों को जैसे ही अस्पताल में उनके आने की जानकारी लगी, बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंच गए।




अस्पताल में पूरे समय रही अनुशासन और गोपनीयता

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया और कुछ जरूरी जांचें लिखी हैं। रिपोर्ट आने के बाद इलाज की दिशा तय की जाएगी। यह भी बताया गया कि यह दौरा पूरी तरह से रेगुलर मेडिकल चेकअप का हिस्सा था। इससे पहले 19 फरवरी को भी आसाराम इसी अस्पताल में जांच के लिए आए थे।

राजस्थान हाईकोर्ट ने दी राहत, 12 अगस्त तक जमानत मंजूर

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की जमानत अवधि को बढ़ाकर 12 अगस्त तक कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला उनकी खराब सेहत और इलाज की जरूरत को देखते हुए लिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद यह पहला मौका है जब आसाराम ‘गुरु पूर्णिमा’ जैसे खास मौके पर जेल से बाहर रह पाया है।

सूत्रों के अनुसार, आसाराम की क्लिनिकल और पैथोलॉजिकल जांचें भी कराई गई हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी बारीक जानकारी जुटाई जा सके। अभी रिपोर्ट का इंतजार है।

📌 पृष्ठभूमि: कौन है आसाराम?

आसाराम को 2013 में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 2018 में जोधपुर की अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से आसाराम जेल में हैं, हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते कई बार उन्हें अस्थायी जमानत दी गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)