इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कूल कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक शेरेटन ग्रैंड पैलेस में किया जाएगा। यह HVAC & R और बिल्ट एनवायरनमेंट इंडस्ट्री के लिए देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कॉन्क्लेव होगा।
ISHRAE (इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है डि-कार्बनाइजेशन को बढ़ावा देना और क्लाइमेट चेंज पर ठोस समाधान पेश करना।
🎯 कॉन्क्लेव की मुख्य झलकियां
- 🌍 देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल इवेंट
- 🤝 200+ B2B इंटरैक्शन
- 🎤 90+ स्पीकर्स और एक्सपर्ट्स
- 🏆 11+ डि-कार्बनाइजेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स
- 🎯 1400+ प्रतिभागी और 250 निर्णयकर्ता
- 💡 सस्टेनेबल हॉस्पिटैलिटी और इनडोर एयर क्वालिटी से जुड़े सेशन्स
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित किया गया है (अभी कन्फर्मेशन बाकी)। उद्घाटन समारोह में मेयर पुष्यमित्र भार्गव, दूसरे दिन शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और समापन पर सांसद शंकर लालवानी एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे।
इंदौर का चुनाव क्यों?
ISHRAE इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अंकुश झंवर और कॉन्क्लेव के चेयर पर्सन पंकज धारकर ने बताया कि इंदौर लगातार 8 वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। इसलिए यहां कार्बन-न्यूट्रल इवेंट करना सार्थक और प्रतीकात्मक है।
नेट जीरो मिशन के साथ जुड़ाव
मीडिया प्रभारी मिलिंद इंगोले ने बताया कि यह इवेंट प्रधानमंत्री मोदी के नेट जीरो मिशन को सपोर्ट करता है। आयोजन में लो कार्बन फूड, लो इम्पैक्ट क्लोदिंग जैसी पहलों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म
ISHRAE सचिव मनीषराज त्रिपाठी के अनुसार, यह कार्यक्रम सिर्फ टेक्नोलॉजी का एक्सपो नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री के लिए एक विचार मंच है, जहां ब्रांड्स अपनी टेक्नोलॉजी दिखा सकेंगे, नई पार्टनरशिप बनेंगी और वैश्विक स्तर पर खुद को स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
📌 कार्यक्रम: कूल कॉन्क्लेव 2.0
🗓️ तारीख: 31 जुलाई - 2 अगस्त 2025
📍 स्थान: शेरेटन ग्रैंड पैलेस, इंदौर
#CoolConclave2025 #CarbonNeutralEvent #IndoreCleanCity #ISHRAEIndia
