| लोकेंद्र के कहने पर शिलोम जेम्स ने गार्ड के साथ मिलकर खाली प्लॉट पर सोनम का बैग जलाया था। |
इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी बनाए गए शिलोम जेम्स को शुक्रवार को शिलॉन्ग कोर्ट से जमानत मिल गई। वह पिछले 15 दिनों से अधिक समय से शिलॉन्ग जेल में बंद था। शिलोम के साथ बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर और बलवीर को भी आरोपी बनाया गया था।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिलोम को किन शर्तों पर जमानत दी गई है। जानकारी के अनुसार, लोकेंद्र और बलवीर को पहले ही कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने बताया कि उनके वकील ने शिलोम की जमानत का विरोध किया था, बावजूद इसके कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। उन्होंने कहा कि हम इस पर कानूनी सलाह लेकर अगली आपत्ति दर्ज कराएंगे।
ससुराल से जब्त की गई सोनम की ज्वेलरी
शिलॉन्ग पुलिस ने मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम, राज और अन्य को कमरा किराए पर देने और सबूत छिपाने के मामले में शिलोम को आरोपी बनाया था। शिलोम की सूचना के आधार पर ही लोकेंद्र और बलवीर का नाम भी इस केस में जोड़ा गया।
जांच के सिलसिले में शिलॉन्ग पुलिस पहले शिलोम को लेकर इंदौर आई थी, जहां उन्होंने पिस्टल, लैपटॉप और नकदी जब्त की थी। इसके बाद रतलाम स्थित शिलोम के ससुराल में छापा मारा गया, जहां सोनम की ज्वेलरी छिपाकर रखी गई थी।
पुलिस का कहना है कि शिलोम की भूमिका केवल सबूत छिपाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उसने पूरे घटनाक्रम को प्रभावित करने का प्रयास भी किया था।
आगे की कार्रवाई पर नजर
अब पुलिस और राजा रघुवंशी के परिजन इस जमानत को चुनौती देने की तैयारी में हैं। वहीं, शिलोम की जमानत पर मिली राहत को लेकर समाज में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
फिलहाल पुलिस की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
रिपोर्ट: Zordaar Headlines
जानिए राजा मर्डर केस की टाइमलाइन

