तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन, नहीं मिल सका समय पर डोनर

0
तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय

हैदराबाद: तेलुगु सिनेमा के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

मंगलमपल्ली वेंकट राज, जिन्हें फैंस ‘फिश वेंकट’ के नाम से जानते थे, को इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी और उन्हें डायलिसिस व वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

फिल्म 'शिवम' में फिश वेंकट, राम पोथिनेनी के साथ दिखाई दिए थे।

करियर: वेंकट ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक दासरी नारायण राव की फिल्म ‘सम्मक्का सरक्का’ से की थी और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

‘खुशी’, ‘बन्नी’, ‘शिवम’, ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’ और ‘कॉफी विद अ किलर’ जैसी हिट फिल्मों में उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने पब्लिक से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद मांगी थी, जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख रुपए बताई गई थी।

फिश वेंकट का जन्म 3 अगस्त 1971 को आंध्र प्रदेश में हुआ था।

हालांकि, कुछ लोगों ने मदद की जैसे एक्टर पवन कल्याण ने 2 लाख रुपए दिए, और एक्टर विश्वक सेन और एक मंत्री ने भी सहयोग किया, लेकिन सही समय पर किडनी डोनर नहीं मिल पाया।

प्रभास की मदद को लेकर भी अफवाहें आईं, लेकिन वेंकट के परिवार ने साफ किया कि प्रभास से कोई मदद नहीं मिली थी।

शोक की लहर: तेलुगु इंडस्ट्री में यह तीसरी बड़ी क्षति है, हाल ही में कोटा श्रीनिवास राव और रवि तेजा के पिता का भी निधन हो चुका है।

वो तेलंगाना की मछुआरों जैसी बोली में मजेदार अंदाज में बात करते थे, इसी वजह से उन्हें फिश वेंकट कहा जाने लगा।

फिश वेंकट अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। तेलुगु सिनेमा ने एक और शानदार कलाकार खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)