इंदौर में पारिवारिक विवाद के बाद महिला की आत्महत्या, तीन बेटों की मां ने लगाई फांसी

0

इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचौली मर्दाना में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय महिला मालती सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार देर शाम की है।

पति से विवाद के बाद उठाया कदम

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती के पति राजेश सोलंकी प्लम्बर का कार्य करते हैं। घटना के दिन राजेश काम से देर से घर लौटे थे, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान पति द्वारा डांटने के बाद मालती नाराज होकर अपने कमरे में चली गई।

जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो पति ने भीतर झांका। देखा कि मालती ने फांसी लगा ली थी। तत्काल परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

तीन बच्चों की मां थी मालती

मालती सोलंकी अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गई हैं। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। बेटा अभिषेक व अन्य परिजन सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे।

पुलिस ने जांच शुरू की

कनाड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के अन्य कारणों की भी पड़ताल कर रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य:
• मृतका की उम्र: 35 वर्ष
• नाम: मालती सोलंकी
• क्षेत्र: बिचौली मर्दाना, थाना कनाड़िया, इंदौर
• पति का नाम: राजेश सोलंकी (प्लम्बर)
• तीन बच्चे (तीन बेटे)
• घटना: बुधवार देर शाम

परिवार में पसरा मातम

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मालती के बच्चों को समझाना भी मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले में भी इस दुखद घटना को लेकर गमगीन माहौल है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)