ट्रम्प का बड़ा ऐलान: अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को देगा हथियार, रूस को लेकर सोमवार को कर सकते हैं बड़ा खुलासा

0


वॉशिंगटन/कीव | अंतरराष्ट्रीय डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को घोषणा की कि अमेरिका अब नाटो के माध्यम से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करेगा और इन हथियारों का पूरा खर्च नाटो उठाएगा। ट्रम्प ने NBC न्यूज से बातचीत में बताया कि अमेरिका, नाटो और यूक्रेन के बीच हथियारों को लेकर एक नया समझौता हुआ है, जिसके तहत हथियारों की आपूर्ति की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है।


ट्रम्प ने कहा, “अब अमेरिका सीधे यूक्रेन को हथियार नहीं देगा, बल्कि हम नाटो को हथियार देंगे और नाटो उन्हें यूक्रेन को भेजेगा। इसका पूरा भुगतान नाटो करेगा।”

300 मिलियन डॉलर के पैकेज की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका यूक्रेन के लिए लगभग 300 मिलियन डॉलर (करीब 2.5 हजार करोड़ रुपए) के सैन्य सहायता पैकेज पर काम कर रहा है। इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और मीडियम रेंज के रॉकेट्स शामिल हो सकते हैं। हालांकि अंतिम निर्णय अभी लंबित है।

पहली बार ट्रम्प ने किया प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी का इस्तेमाल

राष्ट्रपति ट्रम्प इस सैन्य सहायता के लिए “प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी” का प्रयोग कर सकते हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति को संकट के समय सीधे अपने सैन्य भंडार से हथियार भेजने की शक्ति देता है। अब तक ट्रम्प प्रशासन केवल पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अनुमोदित हथियारों की आपूर्ति कर रहा था।

पुतिन से नाराज़ ट्रम्प, सोमवार को बड़ा बयान संभव

ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नीतियों को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं इस बात से निराश हूं कि पुतिन ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। हमने कई बार युद्ध विराम के लिए बातचीत की, लेकिन उन्होंने हर बार इनकार किया।”

ट्रम्प ने संकेत दिए कि सोमवार को रूस को लेकर वे एक बड़ा बयान दे सकते हैं, हालांकि उन्होंने फिलहाल इससे जुड़ी कोई और जानकारी साझा नहीं की।

रोम में यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन, 90 हजार करोड़ की मदद

इटली की राजधानी रोम में आयोजित यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन में दुनिया के 38 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के दौरान

  • 10 अरब यूरो (करीब ₹90,000 करोड़) की सहायता का वादा किया गया।
  • यूरोपीय आयोग ने इसमें से 2.3 अरब यूरो (लगभग $2.7 अरब) की मदद की घोषणा की।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सम्मेलन में रूस की जब्त संपत्तियों का उपयोग यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए करने की मांग दोहराई।

रोम में यूक्रेन 10 और 11 जुलाई आयोजित यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन में भाग लेते देश।

अमेरिका कर सकता है रूस पर नए प्रतिबंध

मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से 50 मिनट की बातचीत के बाद संकेत दिए कि ट्रम्प प्रशासन रूस पर नए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिकी सीनेट से विचार-विमर्श कर रहा है। रुबियो ने कहा, “अब समय है कि रूस इस युद्ध को खत्म करने के लिए आगे आए।”

रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। जिससे कई इमारतें तबाह हो गईं।

रूस का बड़ा हमला, 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं

गुरुवार सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर बड़ा हमला किया।

  • 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागी गईं।
  • हमले में 2 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए।
  • कीव के 8 जिलों को निशाना बनाया गया, कई रिहायशी इमारतों, गोदामों और दफ्तरों को नुकसान पहुंचा।
  • एक मेट्रो स्टेशन पर हमले में 68 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय पुलिस अधिकारी की मौत हुई।

यूक्रेनी गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि कीव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह तबाह हो गया। ड्रोन मलबे के कारण शहर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं।

निष्कर्ष:
अमेरिका और नाटो के नए समझौते से यह साफ है कि पश्चिमी देश अब यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई को लेकर एकजुट रणनीति अपना रहे हैं। ट्रम्प का बदला हुआ रुख और पुतिन को लेकर नाराज़गी आने वाले समय में रूस-यूक्रेन युद्ध की दिशा बदल सकती है। सोमवार को ट्रम्प का संभावित बयान इस दिशा में अगला बड़ा मोड़ हो सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)