हरदोई में गरजे योगी: वक्फ की जमीनें होंगी वापस, दंगाइयों को मिलेगा डंडे का जवाब

0

हरदोई | ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरदोई के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेते हुए एक के बाद एक तीखे बयान दिए। मुख्यमंत्री ने वक्फ की जमीनों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इन जमीनों को वापस लिया जाएगा और गरीबों के लिए मकान, अस्पताल, स्कूल, विश्वविद्यालय और लैंड बैंक तैयार किए जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अब किसी को भी जमीन पर कब्जा कर गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, “लोग परेशान थे क्योंकि जमीनों की लूट मची थी, अब वह रुकने जा रही है।”

बंगाल हिंसा पर CM योगी का हमला: “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को डंडे से ही समझाया जा सकता है। “बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी उन दंगाइयों को शांतिदूत बता रही हैं। कांग्रेस और सपा की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने यह भी जोड़ा, “अगर किसी को बांग्लादेश इतना ही पसंद है, तो वह वहीं चला जाए। भारत की धरती पर ऐसे लोग बोझ बन चुके हैं।”

सपा-कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें इसलिए तकलीफ हो रही है क्योंकि अब उनके गुर्गों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। “जो पहले जनता को लूटते थे, अब वही लोग डरे हुए हैं कि कहीं वही भस्मासुर उन्हें ही न निगल जाएं,” योगी ने तंज कसते हुए कहा।

विकास पर भी फोकस: हरदोई को मिलेगा बड़ा फायदा

मुख्यमंत्री ने हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हरदोई में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और जल्द ही नर्सिंग कॉलेज भी शुरू होगा। गंगा एक्सप्रेसवे की वजह से जिले की कनेक्टिविटी दिल्ली और प्रयागराज से बेहतर होगी।

उन्होंने बताया कि हरदोई की सीमा पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बन रहा है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां के हुनर को देश-विदेश में पहचान मिलेगी।

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना

प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि देश एकजुट है। उन्होंने कहा, “भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले दो वर्षों में हम तीसरे स्थान पर होंगे।”

मुख्यमंत्री ने जनता से संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर विश्वास रखते हुए विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)