सलमान खान ने हमले पर तोड़ी चुप्पी: 'भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे'

0

मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रखी गई ये प्रेस मीट करीब 1 घंटे तक चली थी।
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने घर पर हुए हमले के करीब एक साल बाद इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि 'भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।' सलमान ने यह बात बुधवार रात अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की प्रेस मीट के दौरान कही।

सलमान खान ने बुधवार को फिल्म सिकंदर के लिए मुंबई में प्रेस मीट रखी थी। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।

सिक्योरिटी बढ़ने से होती है दिक्कत: सलमान

फिल्म 'सिकंदर' की प्रेस मीट में जब उनसे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।" गौरतलब है कि सलमान खान को लॉरेंस गैंग से धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

बालकनी के पास हुई थी फायरिंग

पिछले साल 14 अप्रैल को तड़के 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अज्ञात हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से चार राउंड फायरिंग की थी। यह फायरिंग उसी दीवार के पास हुई थी, जहां से कुछ दूरी पर सलमान अपनी बालकनी में खड़े होकर फैंस से मुलाकात करते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर कैद हुए थे और इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी।

CCTV फुटेज में घटनास्थल से भागते हुए बाइक सवार।

बुलेटप्रूफ दीवार और हाईटेक सिक्योरिटी

इस हमले के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेटप्रूफ दीवार बनाई गई और चारों तरफ हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके अलावा, सलमान को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई, जिसमें हर समय 11 सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं, जिनमें कमांडो और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल होते हैं। उनकी गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

सलमान खान इसी बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करने आते हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद और कड़ी हुई सुरक्षा

12 अक्टूबर 2024 को सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस घटना के बाद से गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। अब किसी भी अज्ञात गाड़ी को उनके घर के पास रुकने की अनुमति नहीं है।

सलमान को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद Y प्लस सिक्योरिटी में एक लेयर और बढ़ाई गई।

सिकंदर की शूटिंग भी टाइट सिक्योरिटी में हुई



धमकियों के बावजूद सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी की। सुरक्षा कारणों से फिल्म के सेट पर बाहरी लोगों को आने की अनुमति नहीं थी और सलमान की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

30 मार्च को रिलीज होगी 'सिकंदर'

फिल्म 'सिकंदर' को 'गजनी' फेम ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।

सलमान खान की इस प्रतिक्रिया के बाद उनके फैंस अब उनकी फिल्म के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर भी और अधिक चिंतित हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)