वॉशिंगटन डीसी में यात्री विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर, 30 शव बरामद

0

पोटोमैक नदी में प्लेन के मलबे के पास रेस्क्यू टीम पहुंची।

वॉशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक दर्दनाक हवाई हादसा हुआ, जब एक यात्री विमान और एक सैन्य हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस भीषण दुर्घटना के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में जा गिरे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 30 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी यात्रियों के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

ऐसे टकराए प्लेन और हेलिकॉप्टर....

किसी भी तरह के हादसे को टालने के लिए एयरपोर्ट के किनारे पर लगी सभी फ्लड लाइट्स को ऑन कर दिया गया है।

हादसे की भयावहता

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, अमेरिकी एयरलाइंस का CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) पर लैंडिंग के लिए बढ़ रहा था, तभी ब्लैक हॉक (H-60) सैन्य हेलिकॉप्टर से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के वक्त विमान में 64 लोग सवार थे, जिनमें चार क्रू मेंबर भी शामिल थे। वहीं, हेलिकॉप्टर में तीन लोग मौजूद थे।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट प्रमुख जॉन डोनेली ने बयान जारी कर कहा कि हादसे के बाद अब किसी के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम है। उन्होंने बताया कि गहरे और मटमैले पानी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं और इसमें कई दिन लग सकते हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

इस भयावह हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। फायर डिपार्टमेंट और गोताखोरों की टीमें नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है। अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, वॉशिंगटन में तापमान शून्य डिग्री के आसपास है, जिससे पानी में बचे यात्रियों को हाइपोथर्मिया का खतरा भी बढ़ गया है।

रूसी स्केटर्स भी थे विमान में सवार 

19 मार्च 1996 को कनाडा के एडमोंटन में वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में परफॉर्मेंस करते येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव।

रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने पुष्टि की है कि विमान में रूस के दो प्रसिद्ध फिगर स्केटर्स येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव भी सवार थे। ये दोनों 1994 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के विजेता रह चुके थे और अमेरिका में कोचिंग दे रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उनका बेटा मैक्सिम भी विमान में मौजूद था।

हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके में खोजबीन की जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और सवाल

हादसे को लेकर अमेरिकी राजनीति में भी हलचल मच गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घटना पर शोक व्यक्त किया, लेकिन इसके लिए पूर्व प्रशासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "यह हादसा बाइडेन और ओबामा की डायवर्सिटी पॉलिसी की वजह से हुआ है। हमें सिर्फ सबसे काबिल लोगों को ही नियुक्त करना चाहिए।"

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और रेस्क्यू टीमों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी हादसे पर दुख जताया और लोगों से प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

सवालों के घेरे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल 

ट्रम्प ने हादसे के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "रात साफ थी, प्लेन की लाइट्स जल रही थीं, फिर भी हेलिकॉप्टर ने ऊंचाई क्यों नहीं बदली? कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है?"

जांच के आदेश, एयरस्पेस पर प्रतिबंध

इस हादसे के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि टक्कर की वजह पायलट की गलती थी या तकनीकी खराबी।

फिलहाल, वॉशिंगटन डीसी के एयरस्पेस को प्रतिबंधित कर दिया गया है और रीगन नेशनल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

यह हादसा अमेरिका के इतिहास में सबसे भयानक विमान दुर्घटनाओं में से एक बन सकता है। बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही वास्तविक नुकसान का पूरा आकलन हो सकेगा।

प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

जूबा। दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक छोटा विमान था, जिसमें दो पायलट समेत कुल 21 लोग सवार थे। इस विमान को चीन की तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी ने किराए पर लिया था।   पूरी खबर यहां पढ़ें...

बुसान एयरपोर्ट पर यात्री विमान में लगी आग, तीन घायल; एक महीने में दूसरा बड़ा हादसा


सियोल। साउथ कोरिया के बुसान के गिम्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। रात करीब साढ़े 10 बजे एयर बुसान के यात्री विमान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। विमान से लोगों को निकालते समय तीन यात्री घायल हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें...


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)