महाकुंभ: 12वां दिन, 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

0


प्रयागराज। महाकुंभ का आज 12वां दिन है और अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। इस बीच मेला क्षेत्र में बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। शाम को पहली बार भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज महाकुंभ में मौजूद रहेंगे।


संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा

संगम तट पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए उमड़ रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने नावों का संचालन दो घंटे के लिए रोक दिया है। इसके जरिए संगम नोज पर भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।


गोल्डन बाबा को भेंट किया गया 251 किलो सोने का सिंहासन

आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर और गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी को उनके एक शिष्य ने 251 किलो सोने का सिंहासन भेंट किया है। इस भव्य सिंहासन पर बारीक नक्काशी की गई है, जिसे तैयार करने में चार महीने लगे। अरुण गिरी स्वर्ण आभूषण पहनने के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण उन्हें गोल्डन बाबा कहा जाता है।


बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की विशेष उपस्थिति

महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान ममता ने संतों की तरह भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला धारण कर रखा था।


सीएम योगी ने दिया समरसता का संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर सनातनी बिना किसी जाति, पंथ या भेदभाव के संगम में स्नान कर गौरव की अनुभूति कर सकता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने कभी सरयू नदी को कारसेवकों के खून से लाल कर दिया था।


मौनी अमावस्या पर खास तैयारियां

महाकुंभ के अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अनुमान है कि इस दिन लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। मेला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेक्टर और जोन लेवल पर व्यवस्थाएं पुख्ता की हैं। श्रद्धालुओं को उनके सेक्टर या जोन से ही वापसी का मार्ग सुनिश्चित किया गया है ताकि संगम नोज और अन्य जोन में भीड़भाड़ न हो।


भव्य आयोजन की ओर बढ़ता महाकुंभ

महाकुंभ का हर दिन श्रद्धालुओं के लिए नई विशेषताओं और आध्यात्मिक अनुभवों से भरा हुआ है। प्रशासन और श्रद्धालुओं के सामंजस्य से यह आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)