इंदौर: नगर निगम ने बारिश और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को QRT टीम के सदस्यों को विशेष ड्रेस और संसाधनों से लैस किया।
नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा की अगुवाई में नेहरू स्टेडियम में आयोजन हुआ, जिसमें निगम कर्मचारियों को लॉन्ग गम बूट, हेलमेट, ग्लब्स, गैंती, फावड़ा, टार्च, रस्सी और गाड़ियां सौंपी गईं।
टीम 24 घंटे रहेगी तैनात
कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी समय तैयार रहें। QRT टीम विशेष ड्रेस में रात के समय भी आपात स्थिति में मौके पर तुरंत पहुंचेगी।
जवाबदेही और ट्रेंनिंग भी दी
आयुक्त ने टीम से सवाल भी किए कि किस प्रकार आपदा में काम किया जाएगा। साथ ही जलभराव से निपटने के गुर भी सिखाए। उन्होंने कहा कि जहां भी स्थायी समाधान संभव हो, वहां आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
अंकड़ों में राहत कार्य:
- 4 क्यूआरटी टीमें पूरे संसाधनों के साथ तैनात
- 112 जलभराव पॉइंट्स पर ड्यूटी निर्धारित
- 10 से अधिक जर्जर भवनों की पहचान
अधिकारियों की मौजूदगी
इस दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने व्यवस्था का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

