मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान

0


🗓️ तारीख: 21 जुलाई 2025 | 📍स्थान: मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया का AI2744 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। भारी बारिश के चलते रनवे पर फिसलन बनी हुई थी, जिससे विमान लगभग 16 से 17 मीटर तक रनवे से बाहर चला गया।

हादसे में विमान और रनवे, दोनों को नुकसान पहुंचा है।

यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित पार्किंग एरिया में विमान से उतारा गया।

तीन टायर फटने की पुष्टि, एक रनवे बंद

सूत्रों के मुताबिक, विमान रनवे से बाहर निकलते समय तीन टायर फट गएमुंबई एयरपोर्ट का 09/27 रनवे इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। एयर ट्रैफिक को बनाए रखने के लिए दूसरे रनवे 14/32 को चालू किया गया है।

DGCA जांच में जुटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में बारिश और फिसलन को संभावित कारण बताया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)