शादी का झांसा देकर लिव-इन में रखा, फिर छोड़ा: इंदौर में युवती से रेप का मामला दर्ज

0

लिव-इन में रह रही युवती से दुष्कर्म।

इंदौर: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह टेली कॉलिंग का कार्य करती है और बीते एक साल से आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।

आरोपी की पहचान हिमांशु चौरसिया पुत्र हरिओम चौरसिया के रूप में हुई है। पीड़िता और हिमांशु के बीच 5 साल पुराना परिचय था, जो फोन पर बातचीत से शुरू हुआ था।

युवती के मुताबिक, एक साल पहले हिमांशु ने शादी का प्रस्ताव दिया और भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही विवाह करेगा। इसी आधार पर दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया।

इस दौरान आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन 10 जुलाई को अचानक विवाद हुआ और हिमांशु ने युवती को छोड़ दिया। साथ ही कहा कि वह अब किसी और से शादी करेगा।

आरोपी ने युवती को ब्लॉक कर दिया और अपना ठिकाना बदल लिया। जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी, तो वह फरार हो गया।

भंवरकुआं पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


कानूनी जानकारी: धारा 376 के अंतर्गत दर्ज मामलों में दोषी पाए जाने पर 7 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)