भोपाल विधानसभा सत्र से पहले हाई अलर्ट: धरना-प्रदर्शन पर सख्ती, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

0

विधानसभा के गेट नम्बर तीन पर शनिवार को तैनात सुरक्षाकर्मी।

भोपाल। आगामी विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले ही विधानसभा परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। शनिवार को विधानसभा सचिवालय के निर्देश पर सामान्य कामकाज बंद रहा और केवल सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी ही परिसर में प्रवेश कर सके।

विधानसभा परिसर में एंट्री पर सख्ती

कांग्रेस के तीव्र विरोध की आशंका के चलते इस बार धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर प्रमुख सचिव ने सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है।

  • गेट नंबर 3 पर पुलिस रिहर्सल और वाहनों की आवाजाही देखी गई।
  • गेट 1, 2, 4 और 5 को बंद रखा गया।
  • मीडिया पास वितरण भी रविवार से ही शुरू होगा।

नई सुरक्षा गाइडलाइन

  • कोई वाहन लाल, पीली या नीली बत्ती के साथ प्रवेश नहीं करेगा।
  • हूटर वाले वाहन निषिद्ध रहेंगे।
  • केवल RTO स्वीकृत LPG और CNG वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
  • अनधिकृत या बिना नंबर के गैस वाहन निषिद्ध रहेंगे।
  • प्राइवेट ऑटो रिक्शा को अनुमति नहीं होगी।
  • विधायकों के अंगरक्षक और भारी हथियारधारी नहीं आ सकेंगे।

प्रवेश व्यवस्था का नया नक्शा

  • गेट 1: विधानसभा अध्यक्ष, विधायक और अधिकारी प्रवेश
  • गेट 3: विशेष आगंतुकों और मंत्रियों का प्रवेश
  • गेट 5: पत्रकारों और दोपहिया पासधारकों का प्रवेश

सियासी हलचल तेज, विपक्ष की तैयारी जोरों पर

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों की ओर से संभावित प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। वहीं पत्रकारों को भी पास मिलने में देरी से परेशानी का सामना करना पड़ा।

विधानसभा परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरों और CCTV से की जा रही है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है।

(यह रिपोर्ट 'Zordaar Headlines' द्वारा तैयार की गई है।)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)