खजराना में महिलाओं ने एसआई की सरेआम पिटाई की, बिजली के पोल से बांधने की कोशिश

0


इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में गुरुवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की स्थानीय महिलाओं ने सरेआम पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि एसआई सुरेश बुनकर एक महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।

क्या हुआ घटनास्थल पर?
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे महिलाओं ने एसआई को घर से पकड़कर बाहर निकाला। उन्होंने डंडों से उसकी पिटाई की, कपड़े फाड़ने की कोशिश की और बिजली के पोल से बांधने का प्रयास किया। पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाकर एसआई को भीड़ से छुड़ाया गया।

एसआई की पिटाई की तस्वीरें...

पड़ोसियों ने एसआई को महिला के घर से पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट के दौरान एसआई के कपड़े भी फट गए।

महिलाओं ने एसआई के कपड़े उतारने और पोल से बांधने की कोशिश की।

महिलाएं एसआई को पकड़े रहीं और एक पुरुष उसे डंडे से मारता रहा।

जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी क्षेत्र की एक महिला के घर में था, जो पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी। पिछले दो महीने से वह महिला के संपर्क में था। मोहल्लेवालों का आरोप है कि वह नशे की हालत में गालियां दे रहा था और उसकी हालत आपत्तिजनक थी, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

पुलिस बल भी शुरुआत में पीछे हटा

खजराना थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ उग्र थी, जिससे वे एसआई को बचा नहीं सके। बाद में पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल बुलाया गया और किसी तरह से सुरेश को भीड़ से निकाला गया।

पहले भी रह चुका है विवादों में

यह पहला मामला नहीं है जब एसआई सुरेश विवाद में आया हो। दो साल पहले लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी नशे की हालत में उसकी युवाओं से बहस हो गई थी, जिसमें उसकी पिटाई हुई थी। तब भी उसके खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश था।

📊 आंकड़े और तथ्य:
  • इस साल इंदौर में पुलिसकर्मियों पर भीड़ द्वारा हमले के 12 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
  • पिछले 3 वर्षों में इंदौर में 25% तक पुलिसकर्मियों पर हमलों में वृद्धि हुई है।

फिलहाल पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)