मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में WAVES 2025 आयोजित है। समिट के दूसरे दिन एक्ट्रेस करीना कपूर पैनल डिस्कशन का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्टर विजय देवरकोंडा उनके साथ मौजूद थे। इस सेशन के मॉडरेटर करण जौहर थे। करण जौहर ने सिनेमा के ग्लोबल इम्पैक्ट और नार्थ-साउथ कौलेबेरशन किस तरह भारत में सिनेमा के फ्यूचर को आकार दे सकता है, इस टॉपिक पर बातचीत की शुरुआत की। बातचीत के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा कि वो कभी हॉलीवुड फिल्मों के पीछे क्यों नहीं गई? जबकि उनके समय की कई एक्ट्रेस इसके लिए कोशिश करती रही हैं। करण के इस सवाल का जवाब देते हुए करीना कहती हैं- 'चेज करना मेरी पर्सनैलिटी का हिस्सा नहीं है। अगर ऐसा होना है तो होगा ही। मैं जानती हूं, समय बदल रहा है। कौन जानता है, हिंदी-अंग्रेजी फिल्म बन जाए। यहां तक कि स्टीवन स्पीलबर्ग भी हमारी हिंदी फिल्में देख रहे हैं।' अपनी बातचीत के दौरान करीना ने हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जब डायरेक्टर ने उन्हें पहचान लिया और उनकी तारीफ की। वो कहती हैं- ‘मैं दरअसल एक रेस्टोरेंट में थी। मैं कहीं ट्रैवल कर रही थी। स्टीवन स्पीलबर्ग भी उसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। यह कई साल पहले की बात है, जब 3 इडियट्स रिलीज हुई थी। वह मेरे पास आये और मुझसे पूछा, क्या आप वही लड़की हैं, जो तीन छात्रों वाली उस फेमस इंडियन फिल्म में थीं?’ मैंने जवाब में कहा, हां, वह मैं ही हूं। उनका रिएक्शन था, 'ओह गॉड। मुझे वह फिल्म बहुत पसंद आई।' अपनी बात को पूरा करते हुए करीना मुस्कुराते हुए कहती हैं, 'मुझे उन्हें दिखाने के लिए किसी अंग्रेजी फिल्म में काम करने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने '3 इडियट्स' देखी। यह हमारे लिए एक सुखद पल था।' बता दें कि साल 2013 में स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'थ्री इडियट्स' उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों में है, जिसे उन्होंने तीन बार देखी है। उन्हें फिल्म का इमोशनल सीन्स बहुत अच्छे लगे थे।
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oj0gA6Q
स्टीवन स्पीलबर्ग को पसंद आई करीना की 'थ्री इडियट्स':WAVES 2025 में एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा, बोलीं- मैं हॉलीवुड फिल्मों के पीछे नहीं भागती
May 03, 2025
0