इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। साथ ही अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे कुछ एक्टर्स के नाम का जिक्र भी किया है। अब इस मामले में कई एक्टर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें सलाह भी दी है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने बाबिल खान के सपोर्ट में उनकी कुछ वीडियो शेयर कीं, जिसमें बाबिल को लिखते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में सिद्धांत ने लिखा, मुझे इतिहास लिखना है किताब नहीं। इसके अलावा दूसरी स्टोरी में सिद्धांत ने लिखा, 'मैं आमतौर पर कभी भी अपने और अपने साथियों के बारे में लिखी गई बकवास में शामिल नहीं होता, लेकिन ये पर्सनल है। इसलिए इंटरनेट के सभी Redditors, गॉसिप कॉलम्स और मीडिया पोर्टलों के लिए से कहना चाहता हूं बस अब रुक जाइए। हमने नफरत को पसंद करना शुरू कर दिया हैऔर प्यार से नफरत करने लगे हैं। क्या वाकई हम इतनी दूर आ गए हैं?' 'यहां ड्रामे की तलाश करना बंद करें, हम सभी स्क्रीन पर आपके मनोरंजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी पर्सनल लाइफ में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से और आप भी कोशिश करें कि कोई भी जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें।' अनन्या पांडे ने भी बाबिल की एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार और अच्छी ऊर्जा बबली मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।’ हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान को सपोर्ट किया और उन्हें सलाह देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘डियर बाबिल, आपकी एक्टिंग गॉड गिफ्टेड या जेनेटिक है। हम चाहते हैं कि आप इस विरासत को आगे बढ़ाएं। बस दिल लगाकर अपने काम में सबसे अच्छा देने की कोशिश कीजिए। पार्टी और इवेंट्स से थोड़ा दूर ही रहिए, ताकि बेवजह के लोगों से बचा जा सके। मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं। मैंने यह सीखा है कि लोग आपके साथ तभी बुरा व्यवहार करेंगे जब आप उन्हें इसकी इजाजत देंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जगह पर मजबूती से डटे रहें। और हां, कृपया शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहिए, क्योंकि सही मायनों में मजबूती से खड़े रहने के लिए ताकत और साफ सोच की जरूरत होती है। राघव जुयाल ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा। अगर आपने मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट देखे हैं, तो मैंने हमेशा उसका बहुत साथ दिया है।वह जाहिर तौर पर बहुत परेशान है। मैंने उसकी मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वह एंग्जाइटी अटैक से गुजर रहा है। वह हैदराबाद है। उसे कल शूटिंग शुरू करनी करनी थी। अब वह घर आ रहा है। उसे आराम करने की जरूरत है। उसे यह समझने की जरूरत है कि हम सब उसके लिए यहां हैं। जानें क्या है पूरा मामला इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं, जिसमें वो रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। इमोशनल ब्रेकडाउन के इस वीडियो में बाबिल रोते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाबिल ने वीडियो में अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे कुछ एक्टर्स के नाम का जिक्र भी किया है। हालांकि अब वीडियो उनके अकाउंट से हटा दिया गया है और उनका अकाउंट भी बंद हो चुका है। लेकिन इससे पहले ही उनका वीडियो वायरल हो गया है। पूरी खबर पढ़ें..
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/G10LAz2
इरफान के बेटे के सपोर्ट में आए सेलेब्स:वायरल वीडियो पर अनन्या, सिद्धांत चतुर्वेदी-राघव ने दिया साथ, हर्षवर्धन बोले- शराब और पार्टी से दूर रहो
May 05, 2025
0