जावेद अख्तर और सलीम खान की मशहूर राइटर जोड़ी की लिखी फिल्म जंजीर से ही अमिताभ बच्चन स्टार बने थे। आगे भी इस राइटर जोड़ी ने अमिताभ बच्चन के लिए शोले, दीवार, डॉन जैसी फिल्में लिखीं जो जबरदस्त हिट रहीं। हालांकि जब ये राइटर जोड़ी टूटी तो जावेद अख्तर ने 10 सालों तक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया। इस बात का खुलासा खुद जावेद अख्तर ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है। हाल ही में मिड डे को दिए गए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया था कि क्या वाकई अमिताभ बच्चन मिस्टर इंडिया के लीड एक्टर होने वाले थे। इस पर उन्होंने कहा, प्रमोद चक्रवर्ती अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बना रहे थे, जो शायद पूरी नहीं हुई। लीडिंग हीरो अमिताभ थे, जो उस समय यूरोप में कहीं शूटिंग कर रहे थे। उन्हें एक फिल्म का मुहूर्त करना था। तो किसी वजह से उन्होंने अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भेजी, जो रिकॉर्डर मुहूर्त में चला। इससे मुझे आइडिया आया कि अगर इनकी आवाज इतनी मशहूर है, तो हम उनके साथ एक अदृश्य आदमी वाली फिल्म क्यों नहीं बना सकते। ऐसे में उन्हें हमें डेट्स देने की जरूरत भी नहीं पड़ती। इस तरह मुझे (मिस्टर इंडिया का) आइडिया आया। आगे जावेद अख्तर ने कहा, फिर मुझे लगा कि इसमें बच्चे भी शामिल कर दो। क्योंकि बच्चे एक अदृश्य आदमी की तरफ आकर्षित होंगे। इसके आगे हमने काम नहीं किया फिर हम (सलीम-जावेद) अलग हो गए। जब हम अलग हुए तो माहौल बदल गया। कई लोगों को लगता था कि मैं अमिताभ बच्चन से बहुत फ्रैंडली हूं, क्लोज हूं, तो लोगों को लगा कि मैं उनकी वजह से अलग हुआ। तो मैंने अगले 10 सालों तक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया। मेरे पास कुछ ऑफर्स थे, लेकिन मैंने वो फिल्में नहीं कीं, क्योंकि मुझे ये टैग नहीं चाहिए था कि किसी के सपोर्ट से मैंने सलीम साहब से रिश्ता तोड़ा। अमिताभ बच्चन की वजह से टूटी थी सलीम-जावेद की जोड़ी? सलीम-जावेद की जोड़ी चाहती थी कि फिल्म मिस्टर इंडिया में अमिताभ बच्चन लीड रोल करें, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अमिताभ के इनकार से सलीम-जावेद बेहद नाराज हुए। जावेद अख्तर ने फैसला कर लिया कि अब अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया जाएगा, हालांकि सलीम साहब इस फैसले पर राजी नहीं थे। कुछ दिनों बाद जावेद साहब, अमिताभ बच्चन के घर पर हुई होली पार्टी में पहुंचे और उनसे कहा कि अब उनकी जोड़ी, अमिताभ के साथ कभी काम नहीं करेगी। सलीम खान को उनका ये कहना पसंद नहीं आया और जोड़ी के कामकाजी रिश्ते बिगड़ गए और दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। 1982 में आखिरकार दोनों की हिट जोड़ी टूट गई, हालांकि दोस्ती आज भी बरकरार है। सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने की कहानी जर्नलिस्ट अनिता पध्ये ने अपनी मराठी बुक 'यही रंग यही रूप' में लिखी है। अमिताभ के इनकार के बाद बोनी कपूर को मिस्टर इंडिया की कहानी पसंद आई और उन्होंने ये फिल्म प्रोड्यूस की। इसमें उन्होंने छोटे भाई अनिल कपूर को श्रीदेवी के साथ लीड रोल दिया था। अमिताभ को अटपटी लगने वाली ये कहानी सुपरहिट रही, जिससे अनिल कपूर स्टार बने।
from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0uxDwby
जावेद अख्तर ने किया था अमिताभ बच्चन से परहेज:कहा- सलीम खान से जोड़ी टूटी तो 10 साल नहीं की उनके साथ फिल्में, बताया क्या थी वजह
May 12, 2025
0