रात में गूंजी चीख-पुकार, बदमाशों ने वाहनों को बनाया निशाना
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार, सोनिया बनोधा नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक रात करीब 1 बजे घर के बाहर जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। जब उन्होंने बाहर झांककर देखा तो आदि उर्फ कृष्णा बराठ, लड्डू तिवारी और भूरा नामक बदमाश पत्थर मारकर उनके ऑटो रिक्शा के कांच तोड़ रहे थे।
इसके बाद बदमाशों ने ऑटो रिक्शा को पलटाने का प्रयास किया। आगे जाकर उन्होंने प्रदीप राव की बाइक और नेहा बौरासी की एक्टिवा को भी निशाना बनाया। इस दौरान आरोपियों ने अन्य वाहनों को भी गिरा दिया और धमकी देते हुए मुक्तिधाम की ओर भाग निकले।
रहवासियों का विरोध और पुलिस में शिकायत
घटना के बाद स्थानीय लोग बदमाशों के खिलाफ एकजुट हुए। डॉयल 100 पर सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। रहवासियों ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी कि वे दोबारा लौटकर आएंगे। इसके बाद देर रात थाने पहुंचकर पीड़ितों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने सोनिया बनोधा की शिकायत पर आदि उर्फ कृष्णा बराठ, लड्डू तिवारी और भूरा के खिलाफ गाड़ियों में तोड़फोड़ और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद परदेशीपुरा इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।