सांवेर में नाबालिग की हत्या: चोरी के माल के बंटवारे को लेकर दोस्तों ने ली जान

0

 

इंदौर के सांवेर इलाके में चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो दोस्तों ने अपने साथी की हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।


इंदौर। शनिवार रात इंदौर के पास सांवेर इलाके में 15 वर्षीय अभिषेक का शव धरमपुरी के पास पहाड़ी से बरामद किया गया। सांवेर पुलिस ने मुगावली पुलिस की मदद से इस मामले में जांच की और दोनों आरोपियों दुर्गेश और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी और विवाद का कारण बना हत्या

तीनों आरोपी मुगावली से चोरी कर फरार हुए थे। चोरी के बाद इंदौर पहुंचने पर माल के बंटवारे को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ। पुलिस पूछताछ में दुर्गेश और राहुल ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान उन्होंने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी।

चाय-नाश्ते की दुकान पर काम करते पकड़े गए आरोपी

सांवेर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सांवेर इलाके में एक चाय-नाश्ते की दुकान पर काम कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। हत्या का प्रकरण सांवेर पुलिस ने दर्ज किया है, जबकि चोरी के मामले की जांच मुगावली पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)