कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने एक बार फिर अपने फैंस को खुशखबरी दी है। 2015 में आई हिट फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के नौ साल बाद इस जोड़ी ने इसके सीक्वल 'किस किसको प्यार करूं 2' की घोषणा की है। मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है।
कपिल शर्मा का किरदार होगा और मजेदार
सूत्रों के मुताबिक, इस बार कपिल शर्मा के किरदार पर खास फोकस किया जाएगा। फिल्म में उनकी जिंदगी में एक बार फिर कन्फ्यूजन और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। मेकर्स का कहना है कि दर्शकों को पहली फिल्म से भी ज्यादा हंसी और मनोरंजन मिलेगा। कहानी में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का बेहतरीन तालमेल होगा।
मनजोत सिंह भी आएंगे नजर
इस बार फिल्म की कास्ट में 'फुकरे' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मनजोत सिंह भी शामिल होंगे। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से फिल्म में और मजेदार पलों की उम्मीद की जा रही है। साथ ही, मेकर्स कुछ नई एक्ट्रेसेस को भी कास्ट करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कहानी में ताजगी लाई जा सके।
पहली फिल्म की सफलता
2015 में रिलीज हुई 'किस किसको प्यार करूं' में कपिल शर्मा ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था, जो गलती से तीन महिलाओं से शादी कर लेता है और अपनी इस उलझन भरी जिंदगी को छुपाने की कोशिश करता है। फिल्म में एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और मंजरी फडनिस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
फैंस को है बेसब्री से इंतजार
अब्बास-मस्तान की निर्देशन जोड़ी और कपिल शर्मा की कॉमेडी का मेल फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 'किस किसको प्यार करूं 2' से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। मेकर्स की कोशिश होगी कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे और पहली फिल्म से भी ज्यादा सफलता हासिल करे।
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शूटिंग शुरू होने के साथ ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा इस बार अपने किरदार में क्या नया लेकर आते हैं।